Home Featured बहादुरपुर विद्युत सबडिवीजन ने समय से पूर्व चार करोड़ के बकाया वसूली लक्ष्य को किया पूरा।
March 23, 2024

बहादुरपुर विद्युत सबडिवीजन ने समय से पूर्व चार करोड़ के बकाया वसूली लक्ष्य को किया पूरा।

दरभंगाः एक बार पुनः बहादुरपुर विद्युत सबडिवीजन ने अपने ही कीर्तिमान को ध्वस्त कर नए रिकॉर्ड स्थापित किया। सबडिवीजन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह में रिकार्ड तोड़ बकाया बिल वसूलकर लक्ष्य से अधिक राजस्व हासिल किया।

Advertisement

विभाग द्वारा बहादुरपुर सबडिवीजन को चार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। जिसको समय से पूर्व ही पूरा कर लिया गया।

अभियान के दौरान बकाया बिल जमा नहीं करने वाले बकाएदार का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। इस संबंध में बताया गया कि मार्च क्लोजिंग को लेकर अभियान चलाकर बकाया बिजली बिल वसूला गया। इसको लेकर कार्यपालक अभियंता के द्वारा सभी इकाई को टारगेट दिया गया था। लेकिन बहादुरपुर इकाई ने समय से पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अधिक बकाया वसूला।

इस अवसर पर विभाग के कर्मियों ने केक काटकर खुशी जाहिर किया।

ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी बहादुरपुर सबडिवीजन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 17 लाख अधिक राजस्व वसूला गया। निर्धारित लक्ष्य 03 करोड़ 44 लाख के एवज में 17 लाख रुपये की अधिक वसूली की गई थी।

मौके पर सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार, कनीय विद्युत अभियंता जयनेंद्र कुमार ,सुजीत कुमार आरआरएफ संजय पासवान , प्रशांत झा, मानस झा, केडी सहनी, राधा रमण ,मुकेश कुमार, जेएलएम रोहित सिंह मानवबल के पिंटू ठाकुर ,ईश्वर पासवान, राजकुमार चौधरी ,सुभाष यादव ,रामबाबू सभी मौजूद थे

Advertisement
Share

Check Also

भाजयुमो जिलाध्यक्ष के पिता को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल। 

दरभंगा: भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा बालाजी के पिता के मरणोपरांत श्रद्धांजलि…