Home Featured रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।
March 28, 2024

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार को बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में किरतपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ।

Advertisement

10 पंचायत समिति सदस्यों वाले प्रखंड में निवर्तमान प्रमुख रेखा देवी एवं रंजीत यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसमें रंजीत यादव ने पांच मत प्राप्त कर रेखा देवी को पराजित कर प्रमुख की कुर्सी उनसे छीन ली। इससे पूर्व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी उमेश कुमार भारती ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू की। इसमें दो उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके बाद बारी-बारी से कार्यालय में उपस्थित नौ पंचायत समिति सदस्ययों ने मतदान किया। इसमें पांच मत प्राप्त करने वाले रंजीत यादव को प्रमुख पद के लिए घोषित कर दिया गया।

एसडीएम ने बताया कि एक पंचायत समिति सदस्य मतदान में शामिल नहीं हुए।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…