रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।
दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार को बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में किरतपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ।
10 पंचायत समिति सदस्यों वाले प्रखंड में निवर्तमान प्रमुख रेखा देवी एवं रंजीत यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसमें रंजीत यादव ने पांच मत प्राप्त कर रेखा देवी को पराजित कर प्रमुख की कुर्सी उनसे छीन ली। इससे पूर्व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी उमेश कुमार भारती ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू की। इसमें दो उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके बाद बारी-बारी से कार्यालय में उपस्थित नौ पंचायत समिति सदस्ययों ने मतदान किया। इसमें पांच मत प्राप्त करने वाले रंजीत यादव को प्रमुख पद के लिए घोषित कर दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि एक पंचायत समिति सदस्य मतदान में शामिल नहीं हुए।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…