Home Featured केंद्र सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
March 31, 2024

केंद्र सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: केंद्र की बीजेपी सरकार एवं आयकर विभाग के खिलाफ ज़िला कांग्रेस कमिटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को बलभद्रपुर चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग ने देश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बना देने की नियत से एक के बाद एक नोटिस जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अब आयकर विभाग ने 1823 करोड़ रुपये का नया नोटिस भेजा है। जबकि इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज़ कर दिया और 14 लाख रुपये का वायलेशन बताकर कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ रुपये ले लिया गया।

Advertisement

श्री चौधरी ने कहा कि अब पूरे देश को भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा पता चल गया है, कि कैसे भाजपा ने ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 8250 करोड़ इकट्ठा किया. इनपर कोई कार्रवाई नही, सब चुप है।

Advertisement

वहीं पूर्व मेयर व कांग्रेस नेता अजय कुमार जालान, उपाध्यक्ष रेयाज अलि खां एवं कांग्रेस प्रवक्ता मो.असलम ने बीजेपी सरकार पर चुनाव जीतने के लिए ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग का दुरुपयोग करके विपक्ष के चुने हुए मुख्यमंत्रियों और नेताओं को जेलों के अंदर बंद करने का गंभीर आरोप लगाया।

Advertisement

प्रदर्शन में अरूण कुमार झा, परमानंद झा, प्रदेश प्रतिनिधि दयानंद पासवान, गणेश चौधरी, रघुवंश कुमार सिंह, शुशील सिंह, धनंजय सिंह, प्रिंस प्रवेज, नसीम हैदर, जहांगीर आलम, उदितनारायण चौधरी, प्रो. शिवनारायण पासवान, मो अंसार, नारायण जी झा, दिनेश्वर मिश्र, जयशंकर प्रसाद चौधरी, नारायण पासवान, रीता कुमारी मिश्रा दिलीप कुमार झा, मनोज मिश्र, बसंत कुमार झा आदि शामिल थे।

Share

Check Also

बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।

दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…