गर्मी बढ़ने के साथ ही चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, मुख्य सचिव ने लिया ब्यौरा।
दरभंगा: गर्मी बढ़ने के साथ ही चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सोमवार को ऑनलाइन बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दरभंगा में चमकी बुखार यानी एईएस से निपटने की तैयारियों ब्यौरा लिया।
उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र कुमार को चमकी बुखार की चुनौती से निपटने के लिए निर्देश भी दिया। उन्होंने जिला मुख्यालय के साथ ही सभी पीएचसियों पर कंट्रोल बनाने को कहा है।
एईएस के नोडल प्रभारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं एनजीओ कर्मियों को एडवांस प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चमकी बुखार के इलाज में प्रयुक्त होनेवाली 18 प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कुछ दवाई अगले माह एस्पायर हो रही है जिसकी डिमांड भेजी गई है।
बैठक के दौरान नोडल प्रभारी ने बताया कि जिला मुख्यालय समेत सभी पीएचसियों में कंट्रोल रूम एक सप्ताह के भीतर कार्यरत हो जाएगा। चमकी बुखार से ग्रसित बच्चों के लिए प्रत्येक पीएचसी पर एडीफाइड रूम में दो-दो बेड मौजूद है।
मंगलवार से जिला स्तरीय टीम के सदस्य पीएचसी का इसकी व्यवस्था को सुचारू करेंगे। बैठक के दौरान चमकी को धमकी स्लोगन के साथ ही इससे बचाव और सावधानियों का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…