रामनवमी को लेकर लहेरियासराय थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित।
दरभंगा: रामनवमी, रमजान एवं चैत्र नवरात्र को लेकर लहेरियासराय थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…