स्वास्थ्य कारणों से चुनाव कार्य में विमुक्ति के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वास्थ्य जाँच टीम का किया गठन।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन आदेशानुसार दरभंगा जिला अन्तर्गत लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में नियुक्त किये गए कर्मियों हेतु कार्मिक कल्याण कोषांग कार्यरत है।

उक्त कोषांग में चार सदस्यीय मेडिकल टीम भी शामिल है,विदित हो कि चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मियों के द्वारा असाध्य रोग/ दुर्घटना ग्रस्त/विकलांग एवं अन्य बीमारी के आधार पर चुनाव कार्य से विमुक्त करने हेतु जिला कार्मिक कोषांग, दरभंगा को आवेदन दिया जा रहा है।
मेडिकल टीम द्वारा पेंशनर भवन (समाहरणालय परिसर, दरभंगा) में 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक वैसे कर्मियों की स्वास्थ जाँच किया जायेगा।

उन्होंने बीमारी के कारण चुनाव कार्य करने में सक्षम नहीं होने का आवेदन दिया है। मेडिकल टीम द्वारा वैसे कर्मियों का स्वास्थ्य जाँच कर वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग-सह-अपर समाहर्त्ता,विभागीय जाँच, दरभंगा को प्रतिवेदित करेंगे। चिकित्सा दल के सलाह के अनुसार ही कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त करने की कार्यवाई की जायेगी।

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…