Home Featured लोकसभा चुनाव को लेकर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी वाहन चेकिंग के दौरान शराब लदी कार जब्त।
April 6, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी वाहन चेकिंग के दौरान शराब लदी कार जब्त।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक, मद्यनिषेध द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर वाहन जाँच के क्रम में चार पहिया वाहन (मारुति सुजुकी) के डिक्की से 750 एम.एल का 264 बोतल एवं बीच एवं आगे वाली सीट से विदेशी शराब का 750 एम.एल का 200 बोतल बरामद किया गया।

Advertisement

मद्यनिषेध विभाग द्वारा घटना स्थल पर ही विधिवत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य के वाहन चालक को गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (संशोधित अधिनियम 2022) के सुसंगत धारा के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

मद्यनिषेध विभाग द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर जाँच के क्रम में 02 व्यक्ति को शराब करोबार में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बिहार राज्य में अवैध शराब की बिक्री एवं स्वामित्व दंडनीय अपराध है।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…