Home Featured ललित नारायण मिश्र हत्याकांड मामले की होगी सुनवाई, याचिका स्वीकृत।
April 7, 2024

ललित नारायण मिश्र हत्याकांड मामले की होगी सुनवाई, याचिका स्वीकृत।

दरभंगा: दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व रेलमंत्री एलएन मिश्रा के पोते की 48 साल पहले समस्तीपुर रेल विस्फोट की दोबारा जांच की याचिका को 16 मई को सूचीबद्ध किया है।

Advertisement

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली पीठ ने वैभव मिश्रा के आवेदन को हत्या के लिए दोषसिद्धि और आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ दोषियों की अपील के साथ सूचीबद्ध किया। 13 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषियों की अपील की अंतिम सुनवाई में सहायता करने की अनुमति देने के बाद पोते ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

Advertisement

तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एलएन मिश्रा को समस्तीपुर में ग्रेनेड विस्फोटों में घातक चोटें आईं थी, जहां वह 2 जनवरी, 1975 को ब्रॉड गेज रेल लाइन के उद्घाटन के लिए गए थे। उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर से दानापुर स्थानांतरित कर दिया गया, जहां 3 जनवरी, 1975 को उनकी मृत्यु हो गई। जांच को विफल करने का आरोप लगाते हुए, वैभव मिश्रा ने कई आधारों पर नए सिरे से जांच की मांग की थी, जिसमें यह भी शामिल था कि वास्तविक दोषियों को बरी कर दिया गया, जिससे न्याय नहीं मिला।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…