प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण।
दरभंगा: लोकसभा चुनाव के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में डिस्पैच सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन तथा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने रविवार को संयुक्त रूप से संस्कृत विश्वविद्यालय जाकर परीक्षा भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया।

इस डिस्पैच सेंटर से दो विधानसभा क्षेत्रों दरभंगा सदर तथा बहादुरपुर के लिए ईवीएम डिस्पैच किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पदाधिकारियों की टीम पहले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंची। वहां बने इनडोर स्टेडियम का जायजा लेने के बाद पदाधिकारियों का दल संस्कृत विवि पहुंचा। वहां परीक्षा भवन का निरीक्षण कर उसे डिस्पैच सेंटर के लिए उपयुक्त पाया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त कुमार गौरव, सिटी एसपी शुभम आर्य, ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, सदर एसडीओ विकास कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…