व्यवसायी के मोबाइल को हैक करके आठ लाख से अधिक रुपए की बैंक से निकासी।
दरभंगा: आशापुर स्थित टीवीएस शो रूम के मालिक घनश्याम मिश्र ने बेनीपुर स्थित सेंट्रल बैंक के दो एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 8 लाख 54 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस घटना को लेकर व्यवसायी ने लहेरियासराय स्थित साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में कहा कि बेनीपुर स्थित सेंट्रल बैंक के दो खाते से 5 एंव 6 अप्रैल को 8 लाख 54 हजार रुपए की निकासी कर ली गई । दर्ज मामले में कहा गया है कि उक्त दोनों खाते से 6 बार में उक्त राशि की निकासी की गई। दोनों खाते में उनके मोबाइल नंबर से जुड़े हैं। मोबाइल को हैक कर खाते से राशि की निकासी कर ली।

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …