अंबेडकर के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करना नई पीढ़ी की जिम्मेवारी : सुमित्रा देवी।
दरभंगा: जिला परिषद् सदस्य सुमित्रा देवी ने कहा कि आजीवन संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर गरीबों, दलितों एवं दबे-कुचलों को उनका अधिकार दिलाने वाले भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करना आज नई पीढ़ी की जिम्मेवारी है। आज के दिन हमें इसे पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।

वे अंबेडकर जयंती पर बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर पंचायत आयोजित हुए एक समारोह में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिप सदस्य ने कहा कि अंबेडकर के रूप में देश को जो अनमोल रत्न प्राप्त हुआ उसकी चमक आज देश दुनिया के लोग देख-सुन और महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर माले नेता हरी पासवान ने संविधान निर्माण से लेकर देश के सर्वांगीण विकास में डॉ. अंबेडकर की भूमिका को रेखांकित किया।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…