Home Featured अंबेडकर के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करना नई पीढ़ी की जिम्मेवारी : सुमित्रा देवी।
2 weeks ago

अंबेडकर के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करना नई पीढ़ी की जिम्मेवारी : सुमित्रा देवी।

दरभंगा: जिला परिषद् सदस्य सुमित्रा देवी ने कहा कि आजीवन संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर गरीबों, दलितों एवं दबे-कुचलों को उनका अधिकार दिलाने वाले भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करना आज नई पीढ़ी की जिम्मेवारी है। आज के दिन हमें इसे पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।

Advertisement

वे अंबेडकर जयंती पर बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर पंचायत आयोजित हुए एक समारोह में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात लोगों को संबोधित कर रहे थे। जिप सदस्य ने कहा कि अंबेडकर के रूप में देश को जो अनमोल रत्न प्राप्त हुआ उसकी चमक आज देश दुनिया के लोग देख-सुन और महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर माले नेता हरी पासवान ने संविधान निर्माण से लेकर देश के सर्वांगीण विकास में डॉ. अंबेडकर की भूमिका को रेखांकित किया।

Advertisement
Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…