Home Featured चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार।
April 14, 2024

चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस में बाइक चोरी के आरोप में दो चोरी के बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार किया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जमील के पुत्र मिर्जा नसीम बेग के घर से बाइक चोरी कर ली है।

Advertisement

त्वरित कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो चोरी की बाइक लेकर जा रहे व्यक्ति की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक वाजिदपुर के रहने वाले मो. तुफैल के पुत्र मो. मिराज के रूप में हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, तो उसके निशानदेही पर चोरी की अपाचे बाइक भैरोपट्टी के रहने वाले लक्ष्मण यादव के पुत्र नरेश कुमार के घर से बरामद हुई। दोनों व्यक्ति से पूछताछ के उपरांत दोनों के निशानदेही पर मधुबनी जिला के जयनगर थाना अंतर्गत चोरी की गई एक ग्लैमर मोटरसाइकिल को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज चौक के रहने वाले नथुनी यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव के घर से एक और बाइक बरामद किया गया एवं मुकेश कुमार यादव को भी गिरफ्तार छापामारी की जा रही है। बहादुरपुर थाना की पुलिस ने अब तक दो बाइक बरामद कर ली है। वहीं अन्य चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…