पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।
दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र पूसा के पूर्वानुमान के अनुसार 20 से 24 अप्रैल तक जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। इस अवधि में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। अगले 3 दिनों तक प्रचंड लू की स्थिति बने रहने की सम्भावना है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 14 से 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 60 से 70 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है।
पूर्वानुमानित अवधि में शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों से गेहूँ एवं अरहर की कटनी तथा दौनी प्राथमिकता देकर संपन्न करें। खड़ी फसलों में सिंचाई शाम के समय में करने, गरमा सब्जियों जैसे भिन्डी, नेनुआ, करैला, लौकी (कद्दू) और खीरा की फसल में आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाई एवं सिंचाई करने,लीची के बगीचों में नमी बनाए रखने, गर्मियों में दुधारू पशुओं को सूखा चारा की मात्रा कम दें और दाना की मात्रा बढ़ा दें। दाना में तिलहन अनाज का प्रयोग करें। चारा दाना प्रातः 5 बजे और शाम में धूप खत्म होने के बाद ही दें। साफ ठंढ़ा पानी पूरे समय दें। प्रत्येक व्यस्क पशुओं को 50 ग्राम खनिज – विटामिन मिश्रण एवं 50 ग्राम नमकदें। किलनी एवं अठगोढ़वा के नियंत्रण के लिए फ्लूमेथ्रीन इप्रीनोमेक्टीन या अमितराज दवाओं का प्रयोग करें।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…