रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से नकदी सहित लाखों के आभूषण उड़ा ले गया चोर।
दरभंगा: शहर के दिग्घी पश्चिमी मोहल्ला में चोरों ने एमएलएसएम कालेज के रिटायर्ड प्रधानाचार्य के घर से नकदी सहित लाखों के आभूषण उड़ा ले जाने की सूचना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल बना है। चोरों ने कमरे के बाहर से लेकर अंदर तक के सभी ताले तोड़ कर सभी गहने आदि उड़ा ले गए हैं। रिटायर्ड प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा ने बताया कि अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए 15 दिन पहले पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए थे। जहां से रविवार की देर शाम अपने घर पहुंचे। मेन ग्रिल खोलने के बाद परिसर के अंदर गए। इस बीच मुख्य दरवाजा खुला हुआ पाया।

चोरों ने बारी-बारी से सभी कमरों के ताले को तोड़कर आराम से वारदात को अंजाम दिया। अलमारी, बाक्स, दीवान आदि के लोक को चोरों ने काट डाला था। पूरे घर के अंदर समान बिखरे पड़े थे। बताया कि चोरों ने लगभग 15 लाख से अधिक के आभूषण और नकदी चोरी कर ली है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की।

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…