शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।
दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब आधे दर्जन से अधिक लोगों का आशियाना छिन गया।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर कड़ी धूप में जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से पंकज मंडल के घर में अचानक आग लग गई। लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटे तेज़ हो गई और आसपास के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। इस भीषण अगलगी में पंकज मंडल, संतोष मंडल, दाई सुंदरी देवी, विश्वनाथ मंडल, सोनू मंडल, चंद्रशेखर मंडल, राहुल मंडल, रघुवीर मंडल, मोहन मंडल, पिंटू मंडल एवं राजा मंडल का घर जलकर राख हो गया।
वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया और तेज धमाके के साथ विस्फोट कर गया। ग्रामीणों ने काफी मसक्कतों के बाद आग पर काबू पाया।
जब की स्थानीय लोगों में अग्निशामक दल के विरुद्ध काफी आक्रोश देखा गाय। लोगों ने बताया कि सूचना देने के करीब दो घंटे के बाद अग्निशामक दल पहुंची।
मौके पर बहादुरपुर के सीओ, पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य बुलचुल पासवान, हरी पासवान, प्रवीण यादव, कैलाश सिंह, ओम प्रकाश मंडल, अमरजीत मंडल आदि पीड़ितों के मदद में तत्पर दिखे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…