Home Featured नुक्कड़ सभा के माध्यम से ललित यादव के पक्ष में चलाया गया जनसंपर्क अभियान।
May 5, 2024

नुक्कड़ सभा के माध्यम से ललित यादव के पक्ष में चलाया गया जनसंपर्क अभियान।

दरभंगा: नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत युवा राजद दरभंगा एवं महानगर युवा राजद के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों एवं बूथ स्तरों पर इंडि महागठबंधन के प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में नुक्कड़ सभा कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

Advertisement

वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहे की ये संविधान विरोधी सरकार जो मनुस्मृति को लागू करना चाहते है उनको अपनी वोट की चोट से खत्म कर दें। इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोविंद यादव, प्रवक्ता विश्वजीत यादव उर्फ टुनटुन यादव,जिला प्रधान महासचिव मेराज करीमी,महानगर प्रधान महासचिव मो. अकबर अली, रंजीत यादव, मो. इरफान ,टिंकू आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …