Home Featured फल उत्पादन की दृष्टिकोण से यह वर्षा काफी लाभप्रद : डॉ० दिव्यांशु शेखर।
May 9, 2024

फल उत्पादन की दृष्टिकोण से यह वर्षा काफी लाभप्रद : डॉ० दिव्यांशु शेखर।

दरभंगा: बीते दो दिन में क्षेत्रों में हुई वर्षा को देखते हुए गुरुवार को स्थानीय कृषि विज्ञान के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने समसामयिक सुझाव देते हुए बताया कि यह वर्षा फल उत्पादन की दृष्टिकोण से काफी लाभप्रद है। मिथिलांचल में जहां आम और लीची की खेती किसान व्यापक स्तर पर करते हैं।

Advertisement

विगत दिनों में बढ़े हुए तापमान के कारण फलों पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा था। वहीं, इस वर्ष के बाद अच्छी फल उत्पादन की संभावना है। बताया कि इस वर्ष के कारण जहां फसलों के लिए आवश्यक नमी मिल गई है। कृषक बंधु अपने फल, सब्जी एवं गरमा फसलों की विशेष निगरानी करें। विशेष तौर पर मूंग की फसल में येलो मोजैक वायरस के लगने की संभावना बढ़ गई है। इस रोग से प्रभावित पौधे के पत्ते पीले पड़ जाते हैं। यदि खेत में पत्ते पीले पड़ने लगे तो 0.3 मिली लीटर प्रति लीटर ईमिडाक्लोप्रिड दवा का प्रातः काल में छिड़काव करें। आम के फसलों में मैंगो मिली बग एवं फ्रूट बोरर किट का प्रकोप होने की संभावना है। लक्षण दिखाई देने पर वैज्ञानिकों से संपर्क करें।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…