दरवाजे पर बैठे अधेड़ की रॉड से मारकर हत्या, चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के देवकुली जग्रनाथपुर पंचायत के डहमाया गांव में घर के दरवाजे पर बैठे 48 साल के व्यक्ति मो.मुस्ताक को कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से मार कर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।

मृतक की पत्नी शहानी खातुन के बयान पर पुलिस ने मो.अरमान उर्फ चांद, मो.सितारे उर्फ इमरान, रोशन खातुन और कलशुम खातुन को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस की तत्परता से इस हत्या के सभी चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक मो.मुस्ताक की पत्नी की ओर से पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि इनके पति घर के दरवाजे पर बैठे थे।

इसी दौरान नामजद लोगों ने लोहे की रॉड से मार कर इनके पति की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार यह घटना पूर्व के विवाद को लेकर घटित होने की बात सामने आ रही है। जिसका अनुसंधान पुलिस कर रही है।
भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।
दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…