Home Featured कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है रेलवे गुमती के गेटमैन की लापरवाही।
May 19, 2024

कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है रेलवे गुमती के गेटमैन की लापरवाही।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा शहर का लहेरियासराय चट्टी गुमती कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। वाबजूद इस गुमती के बंद और खुलने में होने वाली लापरवाही कम होती नहीं दिख रही है। इसी का एक और उदाहरण रविवार की शाम एकबार फिर देखने को मिला। शाम करीब सात बजे गुमती ट्रेन आने से बहुत पहले बंद कर दिए जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। गुमती खुलने पर इस भीड़ को छंटने में समय लगा। भीड़ पूरी तरह छँटी भी नहीं थी कि फिर गुमती बंद होने का सायरन बजने लगा। लोग जल्दी जल्दी गुमती पार करने लगे। इसी बीच गेटमैन ने पश्चिम की ओर वाला फाटक बंद कर दिया और पूरब वाला खुला ही था। इस कारण करीब दर्जन भर बाइक एवं साइकल पूरब तरफ से आकर पश्चिमी फाटक के समीप रुक गए। तभी पूरब वाला फाटक भी बंद हो गया। ऐसे में इन लोगों को फाटक से बाहर किसी तरफ निकलने का मौका नहीं मिला।

Advertisement

इसी बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से समस्तीपुर की तरफ पास की। इस ट्रेन के पूरब तरफ की पटरी से पास करने के कारण फाटक के भीतर फंसे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं महसूस हुआ।

ट्रेन पास करने के वाबजूद गेटमैन की लापरवाही का आलम यह रहा कि स्टेशन को इस आपात स्थिति की सूचना देकर दूसरी ट्रेन को रुकवाकर गुमती नहीं खुलवाया गया। जबकि विपरीत दिशा से गुजरने वाले ट्रेन की पटरी की दूरी खड़े लोगों के वाहनों से मुश्किल से दो – तीन फीट की थी।

Advertisement

इस प्रकार गुमती बंद ही रहा और दूसरी ट्रेन के रूप में मालगाड़ी लहेरियासराय से दरभंगा की ओर गुजरी। पश्चिमी फाटक के समीप खड़े वाहनों के काफी नजदीक से इस ट्रेन के गुजरने के कारण फाटक के अंदर और बाहर खड़े लोगों का मन आशंकाओं से भरा रहा। पर गनीमत यह रहा कि किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई।

गेटमैन की इस प्रकार की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं था, बल्कि आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं। अधिक हल्ला हंगामा होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा दो चार दिन केलिए एकाध ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर खानापूर्ति कर ली जाती है। मामला शांत होने पर फिर ट्रैफिक पुलिस भी लापता हो जाते हैं।

Advertisement

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आमलोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का जिम्मेवार आखिर कौन है, और इसे दूर करने की जिम्मेवारी किसकी है! बहरहाल रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता को देखते हुए आमलोगों को ही स्वयं सतर्क रहने की आवश्यकता दिखती है।

Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…