पुलिस ने हथियार के साथ दो को किया गिरफ्तार, पिस्टल और मैगजीन के साथ 16 जिन्दा कारतूस बरामद।
दरभंगा: जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अपराधकर्मियों को एक पिस्टल, दो मैगजीन और 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरौल के एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि विशेष छापामारी के क्रम में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बहोरवा डीहवार स्थान के निकट संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसका नाम-पता पूछा गया। पूछने पर वह अपना नाम गणेशजी यादव के पुत्र अभिनव कुमार बताया और तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के चिंगरी गांव का रहने वाला बताया। तालाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, जिसे अनलोड करने पर 05 जिन्दा कारतूस, एक लोडेड मैगजीन, जिसे अनलोड करने पर 05 जिन्दा कारतूस, दो अलग से जिन्दा कारतूस, एक वीवो कम्पनी का काला रंग का एंड्राइड मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त अभिनव कुमार द्वारा बताया गया कि वह चिंगरी गांव में ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाते हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभिनव कुमार के निशानदेही पर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पचहारा बुजुर्ग गांव निवासी स्व0 रामकुमार यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव को उसके घर से एक मोबाईल एवं चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, सोलह जिन्दा कारतूस तथा दो मोबाईल बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों ही अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि विशेष छापामारी टीम में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पुअनि केसरी नंदन राम, पुअनि मनोज कुमार शर्मा, पुअनि शंभु ठाकुर, पुअनि नंदेश्वर सहनी, चौकीदार रिसू कुमार, अभिनाश रौशन तथा चौकीदार सुमित कुमार सिंह मौजूद थे। पूछताछ के बाद और प्रक्रिया के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …