Home Featured मतदाताओं को हर संभव मदद मुहैया करवाने का प्रयास करेंगी जीविका दीदियां।
May 19, 2024

मतदाताओं को हर संभव मदद मुहैया करवाने का प्रयास करेंगी जीविका दीदियां।

दरभंगा: 20 मई को मधुबनी लोकसभा के अंश भाग जाले एवं केवटी विधानसभा में होने वाले चुनाव में वृद्ध, दिव्यांग, बीमार व गर्भवती महिला मतदाताओं को जीविका दीदियों द्वाद हर संभव मदद मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। जीविका दीदियों द्वारा लोकतंत्र के महापर्व को खुशी और उत्साह से मनाया जा रहा है।

Advertisement

बताते चलें कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा के तीन प्रखंड यथा सिंहवाड़ा, जाले व केवटी की जीविका दीदियां निरंतर विगत दो माह से सभी मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलवा रही हैं।

Advertisement

लोकसभा चुनाव में दरभंगा जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने की कमान जीविका दीदियों ने संभाली है। जिले में लगातार सुबह के प्रभात फेरी से लेकर रंगोली, मेंहदी, डोर टू डोर विज़िट, शपथ सामारोह, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या चौपाल व कैंडल मार्च निकाल कर लोगों को वोट करने को जागरूक कर रहीं है। इसी क्रम में दरभंगा जिला के केवटी प्रखंड के परसा बिशनपुर पंचायत में मेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में संचार प्रबंधक राजा सागर, जीविकोपार्जन प्रबंधक मनोरमा मिश्रा व बीपीएम मंतोष कुमार की अध्यक्षता में जीविका दीदियों को मतदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा कर शपथ दिलवाया गया। संचार प्रबंधक राजा सागर ने जीविका दीदियों से आग्रह करते हुए कहा 20 मई को सुबह जल्दी अपना वोट डाल कर अन्य लोगों को प्रेरित कर वोट डलवाने का कार्य करेंगी। वृद्ध, दिव्यांग, बीमार व गर्भवती महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया करवाने का प्रयास करेंगी। जीविका दीदियां निरंतर लोकतंत्र व सामाजिक सशक्तता के लिए कार्य कर रही है, लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही हैं।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…