विद्यालय के कमरे का खिड़की तोड़ कर कई उपकरणों की चोरी।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय नारायणपुर में बीती रविवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का खिड़की तोड़ कर कई सामान चोरी कर ली। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेन्द्र कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि 19 मई की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का खिड़की तोड़ कर 21 बैंच-डेक्स, एक कुर्सी,2-2 मध्य भोजन बनाने वाले टोपीया एवं ढंक्कन,3 ग्लास,जग, एक गैस चूल्हे की चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने बताया कि विद्यालय में बराबर चोरी की घटना हो जाती है। जिसकी सूचना थाना में दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय भवन का दिवाल भी तोड़ने का आरोप लगाया है।
आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रतन देवी, सचिव रुबी देवी, पूर्व मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि राज किशोर मुखिया, ग्रामीण राम बली राय, श्याम किशोर सिंह, राजीव कुमार सिंह, योगेश कुमार सहित अन्य शामिल हैं।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…