Home Featured तालाब में मिली किशोरी की लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका।
May 21, 2024

तालाब में मिली किशोरी की लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका।

दरभंगा: अलीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित मेरो पोखर में मंगलवार की सुबह 14 वर्षीया किशोरी का शव मिलने पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। किशोरी सोमवार की रात से ही अपने घर से गायब थी। परिजन पूरी रात उसकी तलाश कर रहे थे।

Advertisement

इसी क्रम में मंगलवार की सुबह पोखर किनारे पड़ी उसकी चप्पल पर नजर पड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों को उसकी तलाश में जुटाया। इस दौरान पोखर से किशोरी का शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेजवाया गया। मृतका की पहचान मिर्जापुर निवासी मो. इरफान की पुत्री सना परवीन (14) के रूप में की गई। बताया जाता है कि मामले को लेकर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग का एंगल भी सामने आ रहा है। सना 10वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मदरसे में पढ़ाते हैं। परिजनों ने बताया कि सना सोमवार की रात अचानक घर से गायब हो गई थी। पूरी रात वे उसकी तलाश में जुटे रहे। सुबह पोखर से उसका शव बरामद किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…