जहरीला पदार्थ खाने से हुई युवती की मौत।
दरभंगा: जहरीला पदार्थ खाने से डीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को एक युवती की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को परिजन उसे हायाघाट पीएचसी ले गए थे। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए युवती को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।
मृतका की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी विलासपुर गांव निवासी मो. शमसुद्दीन की पुत्री रहमती खातून (18) के रूप में की गई है। बेंता थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका की मां जमीला खातून ने बताया कि उनकी बेटी ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। वह स्नातक में दाखिला लेने वाली थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को करीब दो बजे रहमती बकरी चराने घर से निकली थी। मैं घास काटने गई हुई थी। शाम करीब पांच बजे घर लौटने पर मैने रहमती को उल्टी करते देखा। आनन-फानन में उसे हायाघाट पीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गुरुवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…