Home Featured जहरीला पदार्थ खाने से हुई युवती की मौत।
May 23, 2024

जहरीला पदार्थ खाने से हुई युवती की मौत।

दरभंगा: जहरीला पदार्थ खाने से डीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को एक युवती की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को परिजन उसे हायाघाट पीएचसी ले गए थे। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए युवती को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।

Advertisement

मृतका की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी विलासपुर गांव निवासी मो. शमसुद्दीन की पुत्री रहमती खातून (18) के रूप में की गई है। बेंता थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका की मां जमीला खातून ने बताया कि उनकी बेटी ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। वह स्नातक में दाखिला लेने वाली थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को करीब दो बजे रहमती बकरी चराने घर से निकली थी। मैं घास काटने गई हुई थी। शाम करीब पांच बजे घर लौटने पर मैने रहमती को उल्टी करते देखा। आनन-फानन में उसे हायाघाट पीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गुरुवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…