मांगों पर शीघ्र निर्णय नही लिया गया तो हड़ताल पर जाएंगे पेट्रोलियम डीलर्स।
दरभंगा: दरभंगा जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप ठाकुर ने पेट्रोल पंपों का कमीशन बढ़ाने, डीटीओ लाइसेंस का नवीकरण जल्द करने व निर्वाचन कार्य में आवांटित तेल की बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि एसोसिएशन की मांगों पर अगर डीटीओ व जिला प्रशासन ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो वे लोग हड़ताल करने को बाध्य होंगे।
वहीं एसोशिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार पराशर ने कहा कि ताराकांत ठाकुर एवं रामाश्रय चौधरी के सुपौल पेट्रोल पंप पर स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए तेल लेने के क्रम में की गई अभद्रता एवं मारपीट की घटना की शीघ्र जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए।
मौके पर एसोसिएशन की नयी कार्यकारणी का गठन किया गया। इसके संरक्षक मंडल में अशोक मित्तल, उमर फारूक रहमानी, डॉ. शिवकिशोर राय, तेज नागममि, सुशील बैरोलिया तथा पंकज कुमार पराशर को शामिल किया गया है।
कार्यकारणी में अध्यक्ष संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष मो. सरफराज, केएस रहमानी, गोपाल कुमार, प्रदीप ठाकुर, सैयद शाहिद हसनैन, राहुल भारद्वाज, राम प्रवेश, रुद्रकांत मिश्र, सचिव संदीप कुमार राय तथा कोषाध्यक्ष के पद पर संजीव कुमार ठाकुर के नाम पर मुहर लगी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…