Home Featured देवरा बंधौली में पुलिस की कारवाई बर्बरतापूर्ण: पप्पू यादव। 
May 26, 2024

देवरा बंधौली में पुलिस की कारवाई बर्बरतापूर्ण: पप्पू यादव। 

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: गत 20 मई को सम्पन्न हुए मधुबनी लोकसभा चुनाव के बाद जाले थानाक्षेत्र का देवरा बंधौली गांव इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। वोगस वोटिंग के आरोपी तीन युवतियों और एक युवक को जबरन थाने से छुड़ाने के मामले में जब से पुलिस कारवाई शुरू की है, तब से यह गांव पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच राजनीति का अखाड़ा बन गया है।

Advertisement

इसी क्रम में रविवार की शाम जाप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी देवरा बंधौली पहुंचे और वहां के लोगों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। गांव की महिलाओं ने जाले विधायक जिबेश मिश्रा पर पूरे विवाद को उतपन्न करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार डराने धमकाने का आरोप भी लगाया। महिलाओं ने बताया कि पूरा गांव इन दिनों दहशत में है।

Advertisement

पप्पू यादव ने पूरी बात सुनने के बाद इस कारवाई को बर्बरतापूर्ण कारवाई बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए को हार का डर सताने लगा है, इसलिए उनके नेता ऐसी हरकतें करने लगे हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं के दवाब में काम न करके निष्पक्ष कारवाई करें।

पप्पू यादव ने कहा कि गांव के लोगों को इंसाफ दिलाने केलिए वे यहीं धरना पर भी बैठेंगे और आंदोलन भी शुरू करेंगे।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…