देवरा बंधौली में पुलिस की कारवाई बर्बरतापूर्ण: पप्पू यादव।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: गत 20 मई को सम्पन्न हुए मधुबनी लोकसभा चुनाव के बाद जाले थानाक्षेत्र का देवरा बंधौली गांव इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। वोगस वोटिंग के आरोपी तीन युवतियों और एक युवक को जबरन थाने से छुड़ाने के मामले में जब से पुलिस कारवाई शुरू की है, तब से यह गांव पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच राजनीति का अखाड़ा बन गया है।

इसी क्रम में रविवार की शाम जाप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी देवरा बंधौली पहुंचे और वहां के लोगों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। गांव की महिलाओं ने जाले विधायक जिबेश मिश्रा पर पूरे विवाद को उतपन्न करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार डराने धमकाने का आरोप भी लगाया। महिलाओं ने बताया कि पूरा गांव इन दिनों दहशत में है।

पप्पू यादव ने पूरी बात सुनने के बाद इस कारवाई को बर्बरतापूर्ण कारवाई बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए को हार का डर सताने लगा है, इसलिए उनके नेता ऐसी हरकतें करने लगे हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं के दवाब में काम न करके निष्पक्ष कारवाई करें।
पप्पू यादव ने कहा कि गांव के लोगों को इंसाफ दिलाने केलिए वे यहीं धरना पर भी बैठेंगे और आंदोलन भी शुरू करेंगे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …