Home Featured सर्जना निखार शिविर को लेकर पोस्टर विमोचन।
4 weeks ago

सर्जना निखार शिविर को लेकर पोस्टर विमोचन।

दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दरभंगा इकाई की ओर से प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निशुल्क प्रशिक्षण सर्जना निखार शिविर को लेकर छात्रा इकाई की ओर से एमआरएम कॉलेज में पोस्टर विमोचन किया गया।

Advertisement

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से कौशल विकास व स्वरोजगार पूरक विषयों का निशुल्क प्रशिक्षण योग्य शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में दिया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों छात्राएं प्रतिवर्ष सीखकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह पंजीयन 30 मई तक एमआरएम कॉलेज में चलेगा और अभी तक विभिन्न महाविद्यालयों से सैकड़ों छात्राएं प्रतिदिन इस शिविर के लिए पंजीयन करवा रही हैं।

Advertisement

कार्यक्रम प्रमुख अंजली कुमारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण शिविर किसी वरदान से कम नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने एवं अनुकूल माहौल ना मिल पाने से छात्राएं इन सब से वंचित रह जाते थे। इस गर्मियों की छुट्टी में आयोजित इस शिविर में छात्राओं को अपने आत्मविकास एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में निश्चित ही अग्रसर होंगे।

Advertisement

विमोचन के अवसर पर खुशी, बंदना, वर्षा, राखी, प्रिया, सीमा, निशा, सोनी, आयशा खानम, नूरफ्शा, रुखसाना आदि उपस्थित रही।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…