धूप में चक्कर खाकर बेहोश हुआ युवक, इलाज के दौरान हुई मौत।
दरभंगा: इन दिनों जिले में गर्मी सारा रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है। इस कड़ी धूप के कारण एक युवक के मौत की बात भी सामने आई है, जिसकी फिलहाल पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया ग्रुप में युवक की पहचान केलिए फ़ोटो पोस्ट किया है।
बताया जाता है मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार की दोपहर तेज धूप के कारण एक युवक बेहोश होकर चक्कर खाकर गिरा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गयी। डायल 112 की टीम ने उक्त बेहोश पड़े युवक को तुरंग डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। पर इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके परिजनों का पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है।
इधर इस प्रचंड गर्मी और ऐसी घटना के वाबजूद जिले के सारे स्कूल खुले हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर शिक्षा विभाग पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पर ऐसा लग रहा है जैसे शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन आदेश निर्गत करने केलिए किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…