Home Featured सांसद केलिए माँगी थी मन्नत, पूरी होने पर पूरे गांव में बांटा लड्डू।
2 weeks ago

सांसद केलिए माँगी थी मन्नत, पूरी होने पर पूरे गांव में बांटा लड्डू।

दरभंगा: दरभंगा लोकसभा से एक फिर गोपालजी ठाकुर भारी मतों से विजयी होकर सांसद बने हैं। इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग तरीक़े से जश्न मनाया जा रहा है।

Advertisement

इसी क्रम में तारडीह निवासी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी लालकांत झा ने कुछ अलग ही रूप में इस जश्न को मनाया। उन्होंने कुर्सो नदियामी के प्रसिद्ध दुर्गास्थान में संध्या बेला में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और फिर पूरे गांव में लड्डू बांटकर जीत की खुधी मनाई।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए लालकांत झा ने बताया कि करीब एक माह पूर्व सांसद गोपालजी अपनी टीम के साथ इस मंदिर में आये थे। उन्होंने उसी समय मां से मन्नत मांगी थी कि गोपालजी ठाकुर भारी मतों से विजयी बना दें तो वे चंगेरा भर कर लड्डू का प्रसाद चढ़ाएंगे।

Advertisement

श्री झा ने कहा कि उनकी मन्नत मां ने पूरी कर दी। इसी खुशी में उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और लोगों के बीच लड्डू बाँटा।

इस अवसर पर उनके साथ जदयू के प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चौधरी भी मौजूद थे।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…