नीट के बाद अब आईआईटी एडवांस में ओमेगा के बच्चों ने बिखेरा जलवा।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: सफलता की गारंटी का पहचान बनते जा रहे शहर के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने नीट 2024 में जबरदस्त सफलता के बाद अब आईआईटी एडवांस 2024 में भी अपना जलवा बिखेरा है। रविवार को आये परीक्षा परिणाम में बच्चों ने अपनी मेहनत और संस्थान के उचित मार्गदर्शन से ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर अपने सपनों को हकीकत कर दिखाया है। संस्थान के आठ से अधिक बच्चों ने आईआईटी में अपना नामांकन सुनिश्चित किया है।
संस्थान की छात्रा संस्कृति मिश्रा ने अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 146 प्राप्त कर राज्यभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्थान के अपूर्वा ने अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 4132 तथा प्रियांशु ने अपनी श्रेणी में 4335 रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। वहीं पूजा, प्रतीक, एहसान अली व रूपेश सहित कई अन्य बच्चों का भी परिणाम जबरदस्त रहा है।
बताते चलें कि संस्थान ने अपनी स्थापना से अभी तक 160 से अधिक बच्चों का देश के विभिन्न आईआईटी में एवं 326 से अधिक बच्चों का देश के विभिन्न एनआईटी में चयन करवा चुका है।
संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आईआईटी के रिजल्ट में ओमेगा स्टडी सेंटर ने पूरे राज्य में श्रेष्ठता सिद्ध किया है जो सम्पूर्ण मिथिला के लिए गौरव की बात है।
संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे की अथक मेहनत एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है।
संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया कि आईआईटी में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा कि अब शहर के साथ-साथ गांव के बच्चे भी आईआईटी जा सकते हैं यह संस्थान के बच्चों ने साबित कर दिखाया है।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …