शहर में तेज हुआ नाला उड़ाही का कार्य।
दरभंगा : नगर आयुक्त कुमार गौरव के सख्त निर्देश के बाद शहर के मुख्य नालों की सफाई तेज हो गई है। तीनों जोन प्रभारी निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में युद्धस्तर पर नाला उड़ाही कार्य करने में जुटे है। रात-दिन उड़ाही हो रही है। सोमवार देर रात वार्ड 37 स्थित मुख्य नाले से सुपर संकिंग मशीन के जरिए गाद निकाला गया।
मौके पर मौजूद जोन तीन थ्री प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि तीन मशीन लगी हुई है। मशीन नाले की गहराई से सूखे गाद को भी खींचकर निकाल लेता है। जल्द से मानसून पूर्व की उड़ाही कार्य संपन्न करना है। इसलिए तीन मशीन को लगाया गया है। जबकि वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली ने बताया कि एलएन मिश्रा पर बरसात में भीषण जलजमाव हो जाता है। अगर मुख्य नाले उड़ाही बढ़िया से होती है तो इस वर्ष यह सड़क जलजमाव मुक्त रहेगा।
उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में 25 गैंग लेबर के साथ सुपर संकिंग मशीन लगी हुई है। पिछले वर्ष ही इस मशीन की खरीदारी हुई है। इससे उड़ाही कार्य आसान हो गया है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…