Home Featured शहर में तेज हुआ नाला उड़ाही का कार्य।
2 weeks ago

शहर में तेज हुआ नाला उड़ाही का कार्य।

दरभंगा : नगर आयुक्त कुमार गौरव के सख्त निर्देश के बाद शहर के मुख्य नालों की सफाई तेज हो गई है। तीनों जोन प्रभारी निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में युद्धस्तर पर नाला उड़ाही कार्य करने में जुटे है। रात-दिन उड़ाही हो रही है। सोमवार देर रात वार्ड 37 स्थित मुख्य नाले से सुपर संकिंग मशीन के जरिए गाद निकाला गया।

Advertisement

मौके पर मौजूद जोन तीन थ्री प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि तीन मशीन लगी हुई है। मशीन नाले की गहराई से सूखे गाद को भी खींचकर निकाल लेता है। जल्द से मानसून पूर्व की उड़ाही कार्य संपन्न करना है। इसलिए तीन मशीन को लगाया गया है। जबकि वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली ने बताया कि एलएन मिश्रा पर बरसात में भीषण जलजमाव हो जाता है। अगर मुख्य नाले उड़ाही बढ़िया से होती है तो इस वर्ष यह सड़क जलजमाव मुक्त रहेगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में 25 गैंग लेबर के साथ सुपर संकिंग मशीन लगी हुई है। पिछले वर्ष ही इस मशीन की खरीदारी हुई है। इससे उड़ाही कार्य आसान हो गया है।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…