लूट की घटना की जांच केलिए सिटी एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम में घरारी से अम्माडीह जाने वाली सड़क पर एक निजी बैंक कर्मी से अपराधियों ने करीब सवा लाख रुपए की लूट कर ली थी। इस मामले में सिटी एसपी शुभम आर्य ने बुधवार को घटनास्थल की जांच की।
उन्होंने इस दौरान बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष को इस लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं लूट की घटना को जल्द से जल्द उद्भेदन करने को कहा।
बताया जाता है कि सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव का रहने वाला निजी बैंक कर्मी दीपक कुमार कलेक्शन का पैसा लेकर घरारी से दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…