नशे की हालत में दो युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा लुल्हवा चौक पर बीती रात में वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की से 180 एमएल का तीन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार नशे की हालत में दो युवक को भी गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल की डिक्की खोलकर जांच किया गया तो डिक्की से 180 एमएल का तीन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ। साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर गाँव निवासी कुलदीप सहनी एवं मुकेश कुमार सहनी शराब की नशे में पाए गए। मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है तथा दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …