Home Featured न्यायालयों में सुलहयोग्य वादों को करें चिन्हित : जिला जज।
June 13, 2024

न्यायालयों में सुलहयोग्य वादों को करें चिन्हित : जिला जज।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने विभागों में लंबित मुकदमापूर्व मामले एवं न्यायालयों में आपके विभाग से संबंधित चल रहे सुलहयोग्य वादों को चिन्हित करें। मुकदमा पूर्व मामलों के पक्षकारों के नाम नोटिस तैयार कर विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जमा करें। विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों की सूची तैयार कर प्राधिकार सचिव को या फिर संबंधित न्यायालय को उपलब्ध करायें ताकि पक्षकारों को नोटिस किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्यालयों एवं शाखाओं में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए नोटिस, बैनर आदि लगायें। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले कर्मियों की मदद से भी पक्षकारों को सूचना दें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत के जरिए अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराने के लिए हर संभव प्रयास करें। प्राधिकार सचिव रंजन देव ने अधिकारियों से कहा कि पिछले लोक अदालत की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक मामलों को निपटारा कराने का लक्ष्य रखें। बैठक में उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, श्रम विभाग, मापतौल, विद्युत, दूरसंचार आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।

दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…