अहिल्यास्थान पहुंच कर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने किया पूजा अर्चना।
दरभंगा: पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरुण कुमार झा शुक्रवार को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ क्षेत्र के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थल अहल्यास्थान व गौतमाश्रम स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिये पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने अहल्या गहवर में जाकर अपना मत्था टेका। वहां विधिवत उन्हें पूजा-अर्चना कराया गया। तत्पश्चात गुरुद्वारा एवं राम मंदिर में भी जाकर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। अहल्यास्थान न्यास समिति के सदस्य उमेश ठाकुर ने उनका सम्मान किया। मौके पर स्थानीय मनीष विशाल आदि मौजूद थे।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…