Home Featured बकरीद को लेकर 446 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति।
1 week ago

बकरीद को लेकर 446 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 17 जून 2024 को मनाये जाने की सूचना है। उन्होंने कहा है कि इस पर्व के अवसर पर दोनों सम्प्रदाय की मिली-जुली आबादी को ध्यान में रखते विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उक्त पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निदेशित किया गया। सभी स्थानीय थानाध्यक्षों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी योजनाओं के पूर्व आसूचना एकत्र करते हुए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही इस कार्य में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी, कर्मचारी, ग्राम सेवक, पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य लोगों का भी सहयोग लेगें। आदेश में कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। जिस स्थल पर तनाव की आशंका हो, वैसे दोनों सम्प्रदाय के प्रबुद्ध नागरिकों, ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से शांति समिति का गठन करना सुनिश्चित करेंगे। शांति समिति की बैठक में निर्वाचित सदस्यों को भी भाग लेने हेतु आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष एवं ओ.पी. अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पूर्व से ही तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उनके विरूद्ध कारवाई सुनिश्चित किया जा सके। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु 446 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा लाठी बल की प्रतिनियुक्ति सामान्यत: 17 जून से 19 जून 2024 तक रहेगा, परंतु किसी स्थान विशेष पर तनाव होने की अवधि में यह स्वत: बढ़ जाएगी। जिन स्थानों पर मुख्यालय से बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है, वहां पर थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष अपने-अपने थाना से चौकीदार/दफादार की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर गश्ती करेंगे, ताकि किसी प्रकार की विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय परिसर में 17 जून से 19 जून 2024 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, मोबाईल नम्बर – 9431818365 रहेंगे। प्रभारी यातायात को निर्देश दिया है कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करेंगे तथा ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही यातायात प्रभारी इस दौरान स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था संचालित कराने हेतु आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। उक्त त्योहार के अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी वैसे स्थान जहाँ बकरीद पर्व का सामूहिक नमाज अदा किया जायेगा, वहाँ विशेष निगरानी रखेंगे, ताकि शरारती तत्वों द्वारा खासकर ईदगाह एवं मस्जिद तक आने जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार की बात को लेकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश नहीं कर सके। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, थानाध्यक्ष को हिदायत दिया गया है कि उक्त त्योहार के अवसर पर अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी मुश्तैदी, चुस्ती एवं सतर्कता के साथ करेंगे तथा साम्प्रदायिक दृष्टिकोण को देखते हुए अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…