Home Featured राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समीक्षा बैठक आयोजित।
June 15, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समीक्षा बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहयोग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस करें। पक्षकारों को ग्राम कचहरी में बुलाकर उनसे प्रि-काउंसलिंग करें। पक्षकारों को बतायें कि लोक अदालत विवाद निपटारा का सबसे उत्तम व्यवस्था है, इसमें समय और पैसे की बचत के साथ आपसी सौहार्द बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में सभी पंचायतों के ग्राम कचहरी में लंबित सुलहयोग्य मामलों का निष्पादन होना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि सभी पंचायती राज पदाधिकारी अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामलों को चिन्हित कर अविलंब सूची उपलब्ध करायें। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…