Home Featured आवागमन की सुविधा को देखते हुए डायवर्सन को करें दुरूस्त : विधायक।
1 week ago

आवागमन की सुविधा को देखते हुए डायवर्सन को करें दुरूस्त : विधायक।

दरभंगा: विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यालय कक्ष में तीन निर्माणाधीन पथ की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही कयी त्रुटि पर ध्यान आकृष्ट करते हुए अभियंताओं से कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया। विधायक डॉ. चौधरी ने सर्वप्रथम धरौड़ा-सकरी सड़क दोहरीकरण निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की आवश्यक निर्देश देते कहा पुल-पुलिया एवं कल्वर्ट निर्माण में पानी का उपयोग कम और निर्माण के बाद डेढ़ सप्ताह तक पानी डालने का सुझाव दिया, जिसे उपस्थित अभियंताओं ने आवश्यक माना। साथ ही सभी डायवर्सन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, जिससे कि आमलोगों को आवागमन में कोई कठिनाई उपस्थित न हो और दोहरीकरण कार्य में बिजली पोल को बगल करने के कार्य में अनावश्यक बिलंब को लेकर विधायक डॉ. चौधरी ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता के साथ साथ विद्युत विभाग के अभियंताओं की क्लास लगाई। वहीं कहा कि राशि का भुगतान होने के वावजूद पोल हटाने में बिलंब क्यों? विधायक डॉ. चौधरी ने जरिसो-बेनीपुर बाइपास निर्माण में भूमि अधिग्रहण से संबंधित अधिसूचना के बाद द्वितीय चरण में भूमि का कैटोगरी के आधार पर मूल्यांकन के लिए छ: सदस्यीय टीम का प्रतिवेदन प्राप्त कर अविलंब मुआवजा भुगतान के लिए भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद से बात की और तेजी लाने का निर्देश दिया। नारबांध मृतुजापुर पथ के संबंध में उन्होंने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में स्थानांतरित हो चुका है। प्रथम डीपीआर रद्द कर दिया गया है द्वितीय डीपीआर बनाने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। इसके लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता राणा प्रभाष चन्द्र से बात करते हुए अविलंब अमीन प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है, जिससे कि भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि का सीमांकन किया जा सके। जिससे निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। अधीक्षण अभियंता ने अविलंब कारवाई का भरोसा दिलाया है। इससे पूर्व विधायक ने दरभंगा कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क के रख-रखाव पर जोर दिया। इस दौरानप्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम चौधरी, सुधीर कुमार एवं राम चन्द्र पासवान, कनीय अभियंता लक्ष्मी नारायण मेहता और राम प्रवेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…