दरभंगा में लगातार बढ़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा में हाल के दिनों में अचानक बढ़ी लूट एवं छिनतई आदि घटनाओं ने दरभंगा पुलिस के इकबाल पर बड़ा सवाल खड़ा दिया था। लग रहा था मानो अपराधियों में रत्ती भर का भी खौफ नहीं बचा हो।

पर जब सवाल पुलिस के इकबाल पर आया तो पुलिस ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी और हाल के दिनों में हुए चार लूटकंडों का अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया। इस गिरोह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूटकंडों को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष अन्य की गिरफ्तारी केलिए पुलिस की छापेमारी जारी है। इसकी जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने दी।
पुलिस ने इन घटनाओं में संलिप्त चार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी कर उनकी निशानदेही पर लूटे हुए सामान की बरामदगी भी की है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइक एवं वादी से लूटा समान भी बरामद हुआ है।

सिटी एसपी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 02 मई को मोरो थाना क्षेत्र के रामस्वरूप चौक के निकट सनी मंडल और उनकी पत्नी के साथ हुई लूट की घटना, विशनपुर थानाक्षेत्र के मुस्तफापुर में उपेंद्र साह से हुई लूट, सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी शोभन बाईपास में 7 जून को शिक्षक वीरेंद्र यादव तथा इसी रोड में 8 जून को अमित कुमार, उनकी पत्नी एवं भाभी के साथ हुए लूटकंडों का पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान केवटी थानाक्षेत्र के चतरा निवासी धर्मेंद्र यादव, बहादुरपुर थानाक्षेत्र के एकमीघाट चांडीह निवासी मो0 रफे, विशनपुर थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी चंदन यादव तथा मुस्तफापुर निवासी महेश यादव के रूप में हुई है।
सिटी एसपी ने बताया इस गिरोह के मास्टरमाइंड अभिनंदन यादव के साथ गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी केलिए छापेमारी जारी है।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…