Home Featured विषाक्त पदार्थ खाने से नवविवाहिता की मौत।
June 16, 2024

विषाक्त पदार्थ खाने से नवविवाहिता की मौत।

दरभंगा : जहरीले पदार्थ के सेवन से एक विवाहिता की मौत हो गई है। मृतिका हायाघाट थाना क्षेत्र के पोरमा गांव निवासी शंभू साह की पत्नी बबीता देवी (22) बताई जाती है। जिसका दूसरा विवाह दो माह पूर्व हुआ था। पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।जबकि मृतिका गांव में बूढ़ी सास के साथ रहती थी। सास संगीत देवी ने बताया कि शनिवार को बहु बबीता देवी को किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। कुछ देर बाद देखे तो उसे बदबूदार उल्टी हो रही थी। पूछने पर बताया कि गेंहू की बोरी में रखे कीटनाशक की गोली खा ली है। जिसके बाद हायाघाट पीएचसी से रेफर करने पर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बेंता थाना ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के हवाले कर दिया।

Advertisement
Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …