संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से कर दी पिता की हत्या।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के नेयाम छतौना गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। संपत्ति विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की निर्ममता से हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय पवित्र राय के रूप में हुई है। वहीं हत्या का आरोप मृतक के बड़े पुत्र मुकेश राय पर लगा है। घटना के बाद आरोपी पुत्र अपने पत्नी और बच्चों सहित फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही हायाघाट थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। बताया जाता है कि सम्पत्ति बंटवारा को लेकर मृतक का बड़े पुत्र के साथ करीब दो वर्षों से विवाद चल रहा था। इसी आक्रोश में आरोपी पुत्र ने बंद घर मे अपने पिता को अकेला पाकर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दिया।
घटना के सम्बंध में मृतक की छोटी पुत्रवधू रंगीला देवी ने बताया वह भी घटना के समय घर मे मौजूद नही थी। वह अपने मायके सीतामढ़ी में थी। ग्रामीणो से मिली जानकारी के बाद वह दरभंगा पहुँची है जहां घर मे खटिया पर उसके ससुर पवित्र राय का खून से सना शव पड़ा हुआ था और घर का सारा सामान भी गायब था। उसने बताया कि सम्पत्ति को लेकर बड़े भैसुर के साथ विवाद चल रहा था वह पहले भी वह कई बार उनको मारने का प्रयास कर चुका है।
घटना के सम्बंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि हायाघाट थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पहुँची हायाघाट थाना की पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। जबकि हत्या का आरोपी पुत्र मौके से फरार बताया जा रहा है।
संदिग्धावस्था में पड़ोसी महिला के घर मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर- 8 शुभंकरपुर वासी स्व गुदरी साह के पुत्र 44 व…