Home Featured कर्तव्यहीनता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित।
June 19, 2024

कर्तव्यहीनता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित।

दरभंगा: जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवराम के प्रधानाध्यापक रविंद्र ठाकुर को कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं सरकारी सेवा के प्रतिकूल आचरण अपनाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जाले निर्धारित किया गया है। जहां से उन्हें निलंबन अवधि में जीवकोपार्जन भत्ता का मात्र भुगतान किया जाएगा। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कारवाई किये जाने का आदेश दिया है। इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के साथ-साथ बेनीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के लिए नामित किया गया है। बीईओ इन्दु सिंहा ने कहा की प्रधानाध्यापक ठाकुर उच्चाधिकारी के निर्देश का अवहेलना करते हुए बराबर विद्यालय से अनुपस्थित रहा करते थे। उच्चाधिकारी के भी वी.सी कार्यक्रम में भी शामिल होने से लगातार इंकार कर रहे थे। इनके विरुद्ध विस्तृत जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को दिया गया था। उक्त आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उन्हें निलंबन का आदेश निर्गत किया है। जारी पत्र के आलोक में विद्यालय के शिक्षक कैलाश साह को तत्काल प्रभार दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …