शराब लदी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के नेहरा थाना ई पुलिस ने बुधवार को शराब लदी कार को दो तस्करों के साथ जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सकरी-धरौड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क में मसोमात पोखर के पास शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि एएसआई पांडव कुमार के नेतृत्व में चलायी जा रही चेकिंग दौरान पुलिस बल ने सकरी की ओर से आ रही कार को रोका तो ड्राइवर कार रोककर भागने लगा। कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति भी भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ में उसने सीएनजी सिलिंडर में शराब होने की बात कही। उसमें से शराब बरामद हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार तस्कर बिरौल थाने के कहुआ निवासी संतोष यादव एवं सोनबेहट निवासी चन्देश्वर यादव हैं। इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …