Home Featured शराब लदी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
1 week ago

शराब लदी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के नेहरा थाना ई पुलिस ने बुधवार को शराब लदी कार को दो तस्करों के साथ जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सकरी-धरौड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क में मसोमात पोखर के पास शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि एएसआई पांडव कुमार के नेतृत्व में चलायी जा रही चेकिंग दौरान पुलिस बल ने सकरी की ओर से आ रही कार को रोका तो ड्राइवर कार रोककर भागने लगा। कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति भी भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ में उसने सीएनजी सिलिंडर में शराब होने की बात कही। उसमें से शराब बरामद हुई।

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार तस्कर बिरौल थाने के कहुआ निवासी संतोष यादव एवं सोनबेहट निवासी चन्देश्वर यादव हैं। इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

एकमी चौक के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: मद्य निषेध विभाग, पटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एकमी चौक के पास …