Home Featured उत्सवी माहौल में शुरू हुआ उर्स, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु।
1 week ago

उत्सवी माहौल में शुरू हुआ उर्स, हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु।

दरभंगा: शहर के मिश्रटोला, दिग्घी पश्चिम स्थित महान सूफी संत हज़रत मखदूम भीका शाह सैलानी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर गुरुवार से 375वां उर्स उत्सवी माहौल में शुरू हुआ। यहां जगह-जगह दुकान और सजावट की वजह से पूरा इलाका मेला में बदल गया है।

Advertisement

इस उर्स में संपूर्ण मिथिलांचल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु हज़ारों की संख्या में रोजाना सुबह से देर रात तक मजार पर चादर चढ़ाने एवं मन्नत मांगने आते हैं। भीका शाह सैलानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध सूफी संत के इस मज़ार पर सभी धर्म के लोग आते हैं और अपनी फ़रियाद लगाते हैं।

Advertisement

बताते चलें कि यह हर साल बकरीद की 13 से 17 तारीख तक आयोजित होता है जो इस साल 20 से 24 जून तक आयोजित होगा। श्रद्धालुओं की भीड़ से दरगाह परिसर और आस पास के क्षेत्र में मेला सा नजारा दिख रहा है। पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है।

Share

Check Also

एकमी चौक के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार।

दरभंगा: मद्य निषेध विभाग, पटना की सूचना के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस ने एकमी चौक के पास …