सास की हत्या मामले में पतोहू पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के कैथवार गांव में गुरुवार को पति के द्वारा पत्नी फुलदाय देवी की हत्या के मामले में पतोहू रानी देवी ने ससुर के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। फुलदाय देवी की बहु रानी देवी ने दिए आवेदन लिखा है कि उसके ससुर महेश सिंह और सास फुलदाय देवी गुरुवार की सुबह 7 बजे घर से खेत में काम करने के लिए गए थे। खेत में ही दोनों को आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई।उ सी दौरान ससुर ने सास की कुल्हाड़ी से हत्या कर भाग निकले। इस घटना से हमलोग भी भयभीत हैं। वह कभी भी हमलोगों पर भी जानलेवा हमला कर सकता है। उसने हत्यारे ससुर की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बहु के द्वारा आवेदन दिया गया है। थाना में कांड संख्या 52/24 केस दर्ज किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…