तूल पकड़ रहा है पुलिस द्वारा राहगीर की पिटाई का मामला, माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च।
दरभंगा: जिले के भालपट्टी थाने के एक एएसआई द्वारा शनिवार की रात कथित रूप से एक राहगीर को पीटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। आरोपित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को भाकपा माले की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
माले नेता मकसूद आलम उर्फ पप्पू खान के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च अदलपुर गांव से निकलकर एनएच पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। माले नेता पप्पू खान ने कहा कि गश्ती के नाम पर राह चलते लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करना कहां का कानून है। शनिवार की रात 10:30 बजे अदलपुर के जितेन्द्र कुमार को भालपट्टी थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी अवधेश सिंह ने रोक कर गाली-गलौज व मारपीट की। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अल्कोहल की मात्रा नहीं मिली। इसके बावजूद थाने पर डंडे उसकी जमकर पिटाई की गई। इसमें जितेंद्र बुरी तरह जख्मी हुआ है।
माले नेताओं ने एसएसपी से मांग की है कि मामले की जांच कर कर दोषी पुलिस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रतिवाद मार्च में फूलो देवी, अरुण पडित, विनोद पंडित, श्याम भरोषा सिंह, विनोद सिंह, गुड़िया देवी, भूली देवी आदि थे।
उधर, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि इंस्पेक्टर उमाशंकर कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है। रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …