Home Featured तूल पकड़ रहा है पुलिस द्वारा राहगीर की पिटाई का मामला, माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च।
June 24, 2024

तूल पकड़ रहा है पुलिस द्वारा राहगीर की पिटाई का मामला, माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च।

दरभंगा: जिले के भालपट्टी थाने के एक एएसआई द्वारा शनिवार की रात कथित रूप से एक राहगीर को पीटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। आरोपित एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को भाकपा माले की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

Advertisement

माले नेता मकसूद आलम उर्फ पप्पू खान के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च अदलपुर गांव से निकलकर एनएच पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। माले नेता पप्पू खान ने कहा कि गश्ती के नाम पर राह चलते लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करना कहां का कानून है। शनिवार की रात 10:30 बजे अदलपुर के जितेन्द्र कुमार को भालपट्टी थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी अवधेश सिंह ने रोक कर गाली-गलौज व मारपीट की। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अल्कोहल की मात्रा नहीं मिली। इसके बावजूद थाने पर डंडे उसकी जमकर पिटाई की गई। इसमें जितेंद्र बुरी तरह जख्मी हुआ है।

Advertisement

माले नेताओं ने एसएसपी से मांग की है कि मामले की जांच कर कर दोषी पुलिस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाए।

प्रतिवाद मार्च में फूलो देवी, अरुण पडित, विनोद पंडित, श्याम भरोषा सिंह, विनोद सिंह, गुड़िया देवी, भूली देवी आदि थे।

Advertisement

उधर, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि इंस्पेक्टर उमाशंकर कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है। रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।

Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…