पुलिसकर्मी के शराब पार्टी का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित।
दरभंगा: शराबबंदी वाले बिहार में एकबार फिर एक पुलिसकर्मी के शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। हलांकि वायरल वीडियो की जांच के बाद एसएसपी त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
मामला जिले के केवटी थाना का बताया जाता है, जहां थाने के चौकीदार संजय पासवान को निलंबित कर दिया गया है। उस पर एक शराब पार्टी में शामिल रहने का आरोप है। घटना गत 22 जून की बतायी जा रही है। इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें चौकीदार शराब पीते हुए नजर आ रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद कमतौल इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर केवटी थाने के बेहटा निवासी चौकीदार संजय पासवान को निलंबित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच करायी जाएगी। उसमें यह पता लगाया जाएगा कि शराब पीने में कितने लोग शामिल थे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।
दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …