Home Featured हायाघाट में बिजली विभाग ने की प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत।
June 25, 2024

हायाघाट में बिजली विभाग ने की प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत।

दरभंगा: नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने जिले के हायाघाट प्रशाखा में प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। इसी के तहत मंगलवार को हायाघाट बाजार में पहला प्रीपेड मीटर लगाया गया। हायाघाट बाजार के उपभोक्ता शंकर साह, दीपक कुमार एवं सुधीर साह का प्रीपेड मीटर लगाया गया।

Advertisement

मौके पर मौजूद हायाघाट के कनीय विद्युत अभियंता बलराम कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों में हायाघाट बाजार के सभी उपभोक्ताओं का प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।

Advertisement

कार्यपालक सहायक संतोष कुमार चौधरी ने प्रीपेड मीटर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि अब उपभोक्ता को बिजली का यूज करने के लिए पहले मोबाइल फोन की तरह अपना रिचार्ज करना होगा और उसके अनुसार बिजली की सप्लाई दी जाएगी। वहीं, स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की चोरी पर भी लगाम लगाई जा सकती है।

Advertisement

मौके पर लाइन मैन सुनील कामती, रामचंद्र सहनी, विकाश कुमार राय, मुफ़ीद आलम, छोटू कुमार विशाल, विकाश कुमार यादव, शंकर प्रसाद, नूनू यादव, सूरज महतो एवं महमूद आलम आदि भी मौजूद थे।

Share

Check Also

धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निदेश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड में श्रम संसाधन …