नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के खिलाफ न्यायालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बेनीपुर न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि नशीली दवाओं का इस्तेमाल करना या उसका व्यापार करना दोनों ही कानून के खिलाफ है और दंडनीय है। इसके इस्तेमाल से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की हानि होती है। लगभग सभी लोग इन बातों से परिचित हैं परंतु फिर भी समाज में चोरी छिपे इसका इस्तेमाल एवं अवैध तस्करी होती है।
जिला जज ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को हमलोग जागरूकता के जरिए रोक सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि को इसके लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम माधवेंद्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता, एसीजेएम संगीता रानी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं बेनीपुर उपकारा में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र एवं उपकारा में विनय कुमार झा ने जागरूकता कार्यक्रम के जरिए नशीली दवाओं अथवा मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।
प्रभातफेरी निकाल व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक दरभंगा |”मादक पदार्थ के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर दरभंगा जिला अंतर्गत बंशी दास मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…